भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी जनसंघ संस्थापक को भावभीनी श्रद्धांजलि





गाजीपुर। भाजपा के महामनीषी व जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 70वां बलिदान दिवस पार्टी के जिला कार्यालय पर मनाई गई। इस दौरान गोष्ठी आयोजित कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गयी। जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने कहा कि आज राजनैतिक लोलूपता और स्वार्थ की परिकाष्ठा यह हो गयी है कि सत्ता सुख के लिए लोग कपड़ों की तरह दल और संगठन बदल रहे हैं। लेकिन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता, अखंडता और समग्रता के लिए केन्द्रीय मंत्री का पद त्याग कर मात्र 52 वर्ष की उम्र मे अदम्य साहसी निर्णय लेकर बलिदान का रास्ता चुन लिया। कहा कि कश्मीर अगर आज भारत का अभिन्न अंग है तो वो डॉ मुखर्जी के त्याग, तपस्या, संघर्षों एवं बलिदान का परिणाम है। इस दौरान लोकसभा के नवनियुक्त प्रभारी सुशील उपाध्याय ने कहा कि आजादी के बाद भारत को अक्षुण्ण रखने की मुहिम में भाजपा व जन संघ ने भाग लिया है और उसके लिए बलिदान दिया है। कहा कि डॉ मुखर्जी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री की दोरंगी नीतियों के खिलाफ देश की एकता एवं अखंडता के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल को लात मारकर संघर्षों का रास्ता चुना था और उस संघर्षों के सपनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पूर्ण किया है। लोकसभा संयोजक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय, जौनपुर लोकसभा के प्रभारी बृजेन्द्र राय, बृजेन्द्र सिंह, मनोज गुप्ता, सुनील सिंह, रामनरेश कुशवाहा, पंकज सिंह, बृजनन्दन सिंह, राजेश राजभर, डॉ प्रदीप पाठक, दयाशंकर पांडेय, श्यामराज तिवारी, रमेश सिंह, विनोद अग्रवाल, संकठा प्रसाद मिश्रा, परीक्षित सिंह, नरेन्द्र सिंह आदि रहे। संचालन जिला महामन्त्री प्रवीण सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दहेज की बलिवेदी पर चढ़ी विवाहिता, दहेज लोभियों ने ले ली जान, पति व सास पर मुकदमा दर्ज, पति गिरफ्तार
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार >>