अमंगल हुआ ‘मंगल’, बेसो में डूब रहे किशोर को बचाने में दूसरा भी डूबा, मचा कोहराम





शादियाबाद। थाना क्षेत्र के कस्बा कोइरी गांव में मंगलवार का दिन बेहद अमंगल हो गया। जब बेसो नदी में नहाने के दौरान दो किशोर मित्रों की डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश कर रही है। गांव निवासी दिलशाद 12 पुत्र लालू दर्जी और समीर 11 पुत्र शमसुद्दीन अंसारी दोस्त थे। मंगलवार को दोनों नहाने के लिए नदी में गए थे। इस बीच एक किशोर गहरे पानी में चला गया, ये देख उसे बचाने दूसरा गया और वो भी डूब गया। दोनों के डूबने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर रोते बिलखते पहुंचे परिजनों ने भी उसे काफी ढूंढा। बाद में पहुंचे थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्य स्थानीय गोताखोरों से उन्हें ढूंढवा रहे हैं। एसओ ने बताया कि दोनों किशोरों की तलाश की जा रही है। स्थानीय युवक भी तलाश में जुटे हैं। हादसे को लेकर काफी संख्या में भीड़ जमा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : चौरी चौरा एक्सप्रेस का पुनः ठहराव शुरू करने की लोगों ने की मांग
किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, किसी अन्य से कर लिया था प्रेम विवाह >>