अभियान चलाकर लोगों को जोड़ने के लिए आरएसएस ने की बैठक





नंदगंज। हिंदू जनजागरण अभियान चलाकर जनता को जोड़ने के संकल्प के साथ स्थानीय बाजार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की खंड कार्यकारिणी की बैठक खंड संघचालक गुरुचरण के शादियाबाद मोड़ स्थित आवास पर सम्पन्न हुई। जिसमें जिला कार्यवाह आनंद कुमार के अलावा कार्यकर्तागण मौजूद थे। इस दौरान संघ के स्वयंसेवकों से आह्वान किया गया कि वे अपने आचरण को ऐसा बनायें जिससे कि लोग उनसे जुड़ने में सहज महसूस करें। उन्होंने कहा कि संघ के विस्तार से समाज में संगठन की मजबूती बढ़ेगी, इसलिए इस दिशा में प्रयास की जरूरत है। अगर पहली बार मतदान करने जा रही युवा पीढ़ी संगठित होकर राष्ट्रहित में मतदान करे तो पुनः भारतवर्ष विश्वगुरु हो सकता है। बैठक में संगठन के कामकाज के तरीकों का भी विश्लेषण किया गया। गौरतलब है कि 19 मई को होने वाले लोकसभा के अंतिम चरण के मतदान को लेकर इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लोकसभा चुनावों को बहुत गंभीरता से ले रहा है तथा किसी भी प्रकार की कोई ढील नहीं देना चाहता। इस मौके पर खंड कार्यवाह सत्येन्द्र कुमार, खंड बौद्धिक प्रमुख कमलेश कुमार, खंड सामाजिक समरसता प्रमुख विवेक, बरहपुर मंडल प्रमुख महेन्द्र, राजूशंकर आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आपको चुनना है कि यहां विकासशील बच्चे पैदा हों या शूटर - जनरल वीके सिंह
पिकप के धक्के से युवक गंभीर >>