अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तरह विकसित किया जाएगा हरिहरपुर का हजारों साल पुराना मां काली धाम मंदिर - महामंडलेश्वर





जखनियां। स्थानीय हथियाराम सिद्धपीठ की शाखा हरिहरपुर स्थित कालीधाम मंदिर को अयोध्या के श्रीराम मंदिर के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए पीठाधीश्वर स्वामी भवानीनंदन यति ने बताया कि मंदिर निर्माण की कार्ययोजना का अंतिम रुप दिया जा रहा है। जल्द ही मंदिर का निर्माण भी शुरु होगा। बताया कि ये हजारों साल पुराना काली माता का काफी जागृत मंदिर है। यहां पर हरि और हर दो देवताओं की पूजा होती है। आदिकाल से सनातन धर्म में जिन ब्रह्मा, विष्णु, महेश की पूजा होती है, वही वर्तमान में वैज्ञानिक न्यूट्रान, प्रोट्रान और इलेक्ट्रान को मानते हैं। कहा कि मैं पूर्ण रुप से सन्यासी और भाग्यशाली हूं कि गाजीपुर मेरी कर्मस्थली हैं। कहा कि सनातन परम्परा में मंत्र में बहुत शक्ति मानी जाती है। आज भी मंत्रों से साधना करने से हर इच्छा की पूर्ति होती है। मंत्र के बल पर ही महाराजा दशरथ को श्रीराम जैसा पुत्र प्राप्त हुआ। श्रीराम जैसा पुत्र आज तक दूसरा कोई जन्म नहीं ले सका।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खाली जेब के बीच मजबूर पिता ने गंवा दी 6 साल के बेटे की जान, सरकारी एंबुलेंस चालक की अमानवीयता पर भारी पड़ी अंजान मेडिकल स्टोर संचालकों की मानवता
डिप्टी सीएम व समाज कल्याण मंत्री ने किया पुस्तक का लोकार्पण, समिति ने डीएम व एसपी को किया भेंट >>