हवा की रफ्तार से बात कर रही निजी बस भदहां कलां में रुकी हुई ट्रक से टकराई, करीब 46 लोग घायल, बस के उड़े परखच्चे





सैदपुर। चौबेपुर थानाक्षेत्र के भदहां कलां में तेज रफ्तार निजी बस सामने मौजूद ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के अगले केबिन में बैठे 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं पीछे बैठे करीब 40 लोग भी घायल हो गए। कुल मिलाकर करीब 46 लोग घायल हो गए। पीछे बैठे सभी घायलों को इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया। इस बीच घटना के चलते हाईवे के 2 लेन पूरी तरह से जाम हो गए। जिसके कारण केबिन में मौजूद गम्भीर रूप से घायल 6 लोगों को सीधे वाराणसी न ले जाकर एनएचएआई की 1033 एम्बुलेंस लेकर सैदपुर सीएचसी आयी, जहां सभी का प्राथमिक उपचार कर उन्हें भी वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। सूर्यवंशी नाम से चलने वाली निजी बस वाराणसी से ग़ाज़ीपुर, कासिमाबाद, रसड़ा, नगरा से बलिया तक चलती है। इस रूट के लिए ये वाराणसी से आखिरी बस होती है। इसलिए इसमें काफी भीड़ होती है। रोज की तरह आज भी ये बस चली। जल्दी पहुंचने के चक्कर में बस चालक भी हवा से बातें करते हुए बस चलाते हैं। अभी बस भदहां कलां में ही पहुंची थी रफ्तार काफी ज्यादा होने के चलते बस सामने मौजूद रुकी हुई ट्रक में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और सीटें आपस में चिपक गईं। घटना में बस के केबिन में बैठे 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए, वहीं पीछे बैठे करीब 40 लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इधर टक्कर के बाद स्थानीय लोग रेस्क्यू करने के लिए दौड़े और पीछे बैठे घायलों को निकालकर इलाज के लिए वाराणसी भेजा। दुर्घटना के कारण फोरलेन के दो लेन जाम हो गए। जिसके कारण एम्बुलेंस वाराणसी की तरफ नहीं जा सकी और केबिन में बैठे 6 घायलों को लेकर सैदपुर आयी। केबिन में बैठे गम्भीर रूप से घायलों में 45 वर्षीय तौहीद अहमद पुत्र हबीब निवासी रसड़ा बलिया, वहीं की 36 वर्षीय बिन्दुमती पत्नी सच्चिदानंद, ग़ाज़ीपुर निवासी 38 वर्षीय पंकज दुबे पुत्र स्व. ओमकार दुबे, कासिमाबाद के सिधउत निवासिनी 38 वर्षीय रीना यादव पत्नी रमेश यादव, बलिया के चोरकैंट मलहुना निवासी 45 वर्षीय शोभनाथ पुत्र रामलच्छन व वहीं के 40 वर्षीय छोटेलाल पुत्र तपेश्वर शामिल हैं। सभी को रेफर कर दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चालक को झपकी आने से 33 हजार वोल्ट के विद्युत पोल से टकराया ट्रेलर, देखते ही देखते जलकर हो गया राख, दो घंटे तक हाईवे रहा जाम
क्वान की डो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता संपन्न, जीबी इंटरनेशनल स्कूल, गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी, सनबीम वर्ल्ड स्कूल आदि के बच्चों ने उत्तर प्रदेश को पूरे देश में दिलाया प्रथम स्थान >>