ज्ञानवापी प्रकरण के बाद गाजीपुर में डीएम व एसपी ने भारी फोर्स संग शहर में किया पैदल गश्त, की अपील





गाजीपुर। ज्ञानवापी में हिंदू समुदाय को पूजा करने का अधिकार मिलने के बाद वाराणसी के मुस्लिम समुदाय के विरोध को देखते हुए गाजीपुर में जिला प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाए। इसी क्रम में जिले में शान्ति व्यवस्था कायम करने के लिए डीएम व एसपी ने नगर में पैदल गश्त किया। डीएम आर्यका अखौरी व एसपी ओमवीर सिंह ने भारी फोर्स के साथ शहर की सड़कों पर पैदल गश्त किया। इस दौरान फोर्स विश्वेश्वरगंज चौराहे से गश्त शुरू कर रौजा होते हुए होमियोपैथिक राजकीय कालेज, एमएच इण्टर कालेज तक मार्च किया। अधिकारियों ने लोगों से कहा कि पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें और किसी भी तरह के अफवाहों को बल न दें। कहा कि हमेशा की तरह जिले का नाम शांतिपूर्ण जिले के रूप में बनाए रखने में सहयोग करें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गांव चलो अभियान के तहत जिले के सभी 26 मंडलों पर भाजपा ने आयोजित की कार्यशाला
राधिका रूरल एकेडमी के छात्र अनन्य यदुवंशी ने कोलकाता को हॉकी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिलाई जीत, आगमन पर हुआ भव्य स्वागत >>