लालसा इंटरनेशनल स्कूल के 10वीं व 12वीं के बच्चों ने इस साल भी कायम रखा स्कूल का रिकार्ड, 10वीं में श्रेया व 12वीं में स्मृति आनंद ने टॉप किया स्कूल





बहरियाबाद। सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा सीबीएसई का 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान क्षेत्र के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने स्कूल का पताका हाईस्कूल व इंटर दोनों में लहराते हुए दोनों कक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम हासिल करके क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रबंध निदेशक अजय यादव ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी स्कूल के बच्चों ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया है। प्रधानाचार्य महेश मिश्रा ने बताया कि हाईस्कूल में श्रेया यादव ने 92 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल में टॉप किया है। वहीं 89 फीसदी अंक पाकर नीलेश यादव ने द्वितीय, खुशबू यादव ने 88 फीसदी अंक के साथ तृतीय, अजय यादव ने 85 फीसदी अंक साथ चतुर्थ, मनोहर लाल यादव ने 83 फीसदी अंक पाकर पांचवां व प्रीति पाल ने 82 फीसदी से अधिक अंक पाकर छठां स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में स्मृति आनंद ने 88 फीसदी अंक पाकर स्कूल में टॉप किया। इसके अलावा आलोक यादव ने 81 फीसदी अंक पाकर दूसरा, विवेक चौहान ने 78 फीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं शशांक चौहान, हर्षित सिंह, नीरज यादव, पलक श्रीवास्तव आदि ने 75 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया। बच्चों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिक्षकों ने बच्चों को शुभकामनाएं भी दीं। इसके बाद प्रबंध निदेशक अजय यादव ने बच्चों के इस उम्दा प्रदर्शन का श्रेय शिक्षकों व अभिभावकों के साथ ही बच्चों की मेहनत को भी देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि बच्चों व शिक्षकों की मेहनत की बदौलत स्कूल लगातार कई सालों से शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम दे रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिपं अध्यक्ष व भाजपा जिलाध्यक्ष ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग थियेटर में देखी ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म, अभिभावकों से की अपील
चोरी की बाइक संग शातिर चोर गिरफ्तार >>