हर लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए हुई बैठक, माइक्रोप्लान तैयार कर दिया निर्देश





करंडा। स्थानीय सीएचसी पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना की प्रगति एवं अन्तिम लाभार्थी तक के आयुष्मान कार्ड बनाने का माइक्रोप्लान तैयार किया गया। डिस्ट्रिक्ट ग्रेवियांस मैनेजर अरविन्द यादव ने नामित आयुष्मान मित्र एवं बीपीसीएम को दिशा निर्देश दिए। कहा कि जिन गांवों में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य पूर्ण न हुआ हो, सम्बन्धित ग्रामसभा की आशाओं को अपने अपने गांव के लाभार्थीयों की लिस्ट बीसीपीएम दे दें। ताकि लाभार्थियों को ढूंढने में कोई दिक्कत न हो। इससे स्पष्ट हो जायेगा कि उनके गांव में कितना कार्ड बना है तथा कितने बनाने अभी बाकी हैं। इसके अलावा अन्य जानकारी व निर्देश दिया। इस मौके पर अधीक्षक अभिनव कुमार सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अवैध असलहे संग शातिर गैंगस्टर गिरफ्तार, एक ही थाने में दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक मुकदमे
मलेरिया अधिकारी के नेतृत्व में चला जागरूकता अभियान, किया जागरूक >>