यूपी बोर्ड परीक्षा में गाजीपुर ने रच दिया इतिहास, यूपी के टॉप-10 बच्चों में से 8 बच्चे अकेले गाजीपुर जिले के





गाजीपुर। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आज बोर्ड ने जारी कर दिया है। इसके साथ ही गाजीपुर ने एक इतिहास रच दिया है। बोर्ड परीक्षाओं में जहां देवकली के सम्मनपुर नेवादा की खुशी जायसवाल ने हाईस्कूल में 97.17 अंक पाकर जिले में टॉप किया है और पूरे यूपी में 6वीं रैंक हासिल की है, वहीं गाजीपुर के कुल 8 परीक्षार्थियों ने पूरे यूपी के टॉप 10 में शामिल होकर इतिहास रच दिया है। जिसमें से हाईस्कूल के 5 व इंटर के 3 बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने यूपी के टॉप 10 सूची में अपना प्रदर्शन दर्ज कराया है। खुशी के अलावा सैदपुर के कांदर धुआर्जुन स्थित बाबा धर्मदेव इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा आर्या यादव पुत्री रामप्रकाश यादव ने 95.5 प्रतिशत अंक पाकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। इसके अलावा हाईस्कूल में पंडित मदन मोहन मालवीय इंका की आंचल तिवारी को पूरे यूपी में 7वां स्थान, बिंदेश्वरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टडवां मोहम्मदाबाद के प्रियांशु शर्मा ने 8वां, आदर्श बौद्ध इंका छावनी लाइन की स्मृति विश्वकर्मा पुत्री अजय विश्वकर्मा ने96.6 प्रतिशत अंक पाकर 9वां व सीपीआई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिकरनपुर बिझवल की श्रेया प्रजापति ने पूरे प्रदेश में 10वां स्थान पाया है। इसके अलावा इंटर में सिखड़ी के ही पंडित मदनमोहन मालवीय इंका की ज्योति यादव पुत्री नंदलाल यादव ने 96.6 प्रतिशत अंक पाकर पूरे प्रदेश में इंटर की मेरिट में 5वां स्थान हासिल किया है। उनकी ही राह पर चलते हुए उनके स्कूल व उनकी ही कक्षा की श्वेता तिवारी पुत्री प्रकाश तिवारी को 95.8 प्रतिशत अंक मिले और पूरे प्रदेश में 9वां स्थान हासिल हुआ। इसके अलावा टोडरपुर के स्वामी आत्मानंद इंका के दानिश अंसारी को प्रदेश में 10वां स्थान हासिल हुआ है। इस उपलब्धि के बाद जहां बच्चों के परिजन, गांव व जिले के लोग तो खुश हो ही रहे हैं, जिले का शिक्षा विभाग भी बेहद हर्षित है। इसी क्रम में सिखड़ी के पंडित मदन मोहन मालवीय इंका की हाईस्कूल की छात्रा तृषा राय पुत्री पंकज राय को 96 प्रतिशत, काजल यादव पुत्री लालजी यादव को 95.1 प्रतिशत, आरजू यादव पुत्री रामकंवल यादव को 95.1 प्रतिशत, स्व. अंबिका सिंह इंका सुभाखरपुर की छात्रा आंचल तिवारी पुत्री आशीष तिवारी को 92 प्रतिशत, इंटर में सिखड़ी स्थित इंका की ही खुशबू चौहान पुत्री विजय चौहान को 95.5 प्रतिशत, मनीषा पाल पुत्री रामाशीष पाल को 94.4 प्रतिशत, सुभाखरपुर स्थित अंबिका इंका की अर्पिता यादव पुत्री वकील यादव ने इंटर की परीक्षा में 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बेहद मुफलिसी में हुई हाईस्कूल में गाजीपुर टॉप करने वाली खुशी की पढ़ाई, पिता ने कहा- ‘नकलविहीन परीक्षा का पहली बार दिखा वास्तविक परिणाम’
पागल कुत्ते का कहर, नंदगंज में दो दिन में दर्जन भर लोगों को बनाया शिकार, अस्पताल से एंटी रेबीज नदारद >>