सिधौना में धूमधाम से मनी परशुराम जयंती, लोगों ने किया गुणगान





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना स्थित सिद्धनाथ महादेव मंदिर पर भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान से भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की गई। करुणा शंकर मिश्र ने कहा कि भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम अन्याय और अनाचार का विरोध करने की प्रेरणा देते हैं। अनिमेष मिश्र ने कहा कि धरती पर चिरंजीवियों में से एक भगवान परशुराम ज्ञान, बल और विवेक के आराध्य देव हैं। कार्यक्रम के अंत में लोगों में प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर समाजसेवी विवेक पांडेय, रामलीला समिति के अध्यक्ष संतोष मिश्र, शिवाजी मिश्र, प्रधान राकेश मिश्र, सरकार मिश्र, सुभाष दीक्षित, बबलू मिश्र, अभिषेक मिश्र, आलोक मिश्र, श्रवण मिश्र, रिंकू मिश्र, हर्ष मिश्र, शुभम मिश्र, विशाल मिश्र, अरुण मिश्र, भज्जी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन, जीत को जरूरी बताकर सरकार की गिनाई योजनाएं
‘टीआईटी’ मंत्र से तोड़ें कोविड-19 की चेन, सीएमओ ने लोगों से की कोरोना के बाबत ये अपील >>