नवरात्रि के छठें दिन हुई महिषासुर संहारिनी मां कात्यायिनी की आराधना





सैदपुर। नगर के देवी मंदिरों में नवरात्रि के छठवें दिन मां के कात्यायनी स्वरूप की पूजा अर्चना को सुबह से ही भीड़ जुट गई। इस दौरान मन्दिरों में मां के छठें स्वरूप की आराधना की गयी। मान्यता है कि देवों समेत पूरे संसार को अपने अत्याचार से त्रस्त कर चुके राक्षस महिषासुर के वध के लिए मां कात्यायनी अवतरित हुईं थीं और उसका संहार करके संसार को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई थी। उनकी पूजा अर्चना के लिए जुटे श्रद्धालुओं ने नगर के प्राचीन मां काली मंदिर, मदारीपुर के शीतला धाम, रामघाट के दुर्गा शीतला धाम पर लोगों ने शहद अर्पित करके पूजा की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिजली विभाग के एसडीओ ने कार से बस का इंतजार कर रही 3 महिलाओं को रौंदा, हालत गम्भीर
पुलिसभर्ती के इंतजार में निकल गई उम्र, प्रतियोगी युवाओं में निराशा का माहौल >>