युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले तीन हत्यारोपी गिरफ्तार, मृतक का मोबाइल लूटकर भागना पड़ा भारी





खानपुर। थानक्षेत्र के मढ़िया निवासी अजित कुशवाहा के तीन हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनकी गिरफ्तारी में सबसे बड़ा हाथ मृतक के मोबाइल का रहा, जिसे हत्यारों ने हत्या वाले दि नही लूट लिया था। उसके लोकेशन के कारण वो पकड़े गए। इस मामले में पुलिस ने जियापुर पुलिया से हत्यारोपी अनौनी निवासी रवि राजभर पुत्र मुन्नीलाल, आजमगढ़ के मेहनाजपुर स्थित बौरवां निवासी अभिषेक राजभर व ओघनी निवासी प्रीतम राजभर को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस, डंडे आदि बरामद किए। वहीं इस मामले का चौथा हत्यारोपी शुभम राजभर अभी भी फरार है। जिसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। बता दें कि बीते 28 फरवरी को सुबह कोटिसा के पास जिम से वापस आते समय चारों ने लाठी डंडों से अजित को लहूलुहान कर दिया था। जिसके बाद वाराणसी में इलाज के दौरान 5 मार्च को उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने लूटी गई मोबाइल को ट्रैक किया तो होली के दिन उसका लोकेशन जियापुर पुलिया पर मिला। जहां से तीनों पकड़े गए। उन्होंने बताया कि वो वहां पर होली खेलने आए थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< होली के दिन डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कथित रूप से युवक को लगी गोली, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
सैदपुर कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने खेली कपड़ाफाड़ होली, पुलिसिया होली देखने को जुटी आमजन की भीड़ >>