बेटी के जन्म का रूपया भेजने के नाम पर ठग ने खाते से उड़ाए 30 हजार, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार





खानपुर। थानाक्षेत्र के बिझवल निवासी एक व्यक्ति से प्रसव का रूपया खाते में भेजने के नाम पर एक साइबर ठग ने 30 हजार 149 रूपयों की ठगी कर ली। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर गुहार लगाई है। गांव निवासी चंदन पाल पुत्र रामबचन पाल के मोबाइल पर फोन आया और दूसरी तरफ से कहा गया कि वो आंगनबाड़ी से बोल रहा है। उसकी पत्नी को जो बेटी हुई है, उसके लिए सरकार ने पौने 5 हजार रूपए की धनराशि भेजी है। लेकिन वो रूपए पत्नी के खाते में नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में उसने चंदन से खाता संख्या या गूगल पे नंबर मांगा। जिस पर चंदन ने उसे अपना क्यू आर कोड भेज दिया। चंदन ने बताया कि इसके बाद उसके खाते से 30 हजार 149 रूपए गायब हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने गुहार लगाई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नाबालिग संग दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
एक तरफ होलिका में लगेगी आग तो दूसरी तरफ शब-ए-बरात पर कब्रगाह में रोशन होंगे चिराग >>