बीते माह हनुमान प्रतिमा तोड़ने वाला जेल से छूटते ही फिर पहुंचा प्रतिमा तोड़ने, ईसाई मिनशरियों के प्रति लोगों में आक्रोश





खानपुर। थानाक्षेत्र के पोखरीपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर में एक बार फिर से प्रतिमा को तोड़ने की नीयत से अराजक तत्व पहुंच गया। हालांकि समय रहते लोगों ने उसे पकड़ लिया, जिसके चलते वो प्रतिमा को नहीं तोड़ सका। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले भेज दिया गया। आरोपी ईसाई मिशनरियों से शिक्षा लेकर धर्म परिवर्तित कर चुका है और उसने एक माह पूर्व इसी मंदिर के हनुमान प्रतिमा को तोड़ भी दिया था। अलिमापुर निवासी अरविंद कुमार ईसाई मिशनरियों के धर्मांतरण सभा में जाता है और वहां उसने अपना धर्म बदल लिया है। एक माह पूर्व उसने इसी हनुमान मंदिर की प्रतिमा को तोड़कर बाहर फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार जेल भेज दिया था। लोगों के आक्रोश को शांत कराने के लिए सीओ ने वहां नई प्रतिमा स्थापित कराई थी। अब जब वो जेल से बाहर आया तो एक बार फिर से हिंदू देवी देवताओं को अपशब्द कहते हुए मंदिर में प्रतिमा तोड़ने पहुंच गया। लेकिन अबकी बार स्थानीय लोगों ने उसे देखकर शोर मचाया और उसे पकड़कर जमकर पीटा। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इधर क्षेत्र में इस तरह की लगातार बढ़ रही घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों में ईसाई मिशनरियों व उनके द्वारा हर रविवार को कई स्थानों पर छिपकर कराई जाने वाली धर्मांतरण सभाओं के के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पिता ने ईंट भट्ठे पर मजदूरी करके बेटे को दिलाया मौका, बेटे ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लाया कांसा
अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़कर होली के पूर्व 35 पेटी अंग्रेजी शराब व नकदी चोरी >>