बेहद धूमधाम से मनी रंग भरी एकादशी, सैदपुर में खेली गई श्मशान की ऐतिहासिक होली





सैदपुर। रंग भरी एकादशी का पर्व सैदपुर के ऐतिहासिक शिव मंदिर बूढ़ेनाथ महादेव परिसर में बेहद धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पूरे मन्दिर को फूल मालाओं व झालरों से सजाया गया। शिवलिंग का चन्दन, भांग, धतूरा, शहद, दही आदि से भव्य व वैदिक रीति रिवाजों से श्रृंगार किया था। श्रद्धालुओं ने आरती की। इसके बाद श्रद्धालुओं ने भगवान शिव व माता पार्वती का अबीर गुलाल से अभिषेक किया और जमकर अबीरों की होली खेली। इस दौरान वाराणसी से आये कलाकारों ने विश्व प्रसिद्ध मसाने की होली खेली और झांकी निकालकर जीवंत प्रदर्शन किया। इसके अलावा मन्दिर के अंदर शिवलिंग का भव्य श्रृंगार किया गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जहरखुरानों का नया गिरोह, ऐसा खाली करता है सड़क चलते लोगों की जेब, सभी के सामने कर दिया कांड
पिता ने ईंट भट्ठे पर मजदूरी करके बेटे को दिलाया मौका, बेटे ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लाया कांसा >>