दुल्लहपुर में 6 माह से सफेद हाथी बनकर खड़ी है पानी टंकी, कई गांव के हजारों लोगों के सामने पेयजल की किल्लत, सीएम तक पहुंची शिकायत





दुल्लहपुर। क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए बने पानी टंकी का मोटर तकनीकी कारणों से बीते काफी समय से खराब है। जिसके चलते करीब एक सप्ताह से पूरे क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित है। जिससे ग्राम पंचायत के कई गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी खराबी को ठीक नहीं कराया जा सका। गांव में ग्रामीणों की बेहतर सुविधा के लिए पानी टंकी का निर्माण कराया गया था और आपूर्ति भी की जा रही थी। लेकिन बीते 6 माह पूर्व तकनीकी खराबी के चलते आपूर्ति बंद हो गई। कुछ माह पूर्व जल निगम का पैनल भी चोरी हो गया था। नया पैनल तो मिल गया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इस मामले में शिकायतों के बावजूद अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। वहीं लोगों का पानी की किल्लत से बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि मशीन खराब होने से बस्ती के लोग पेयजल के लिए तरस रहे है। बस्ती में सरकारी हैंडपंप का भी अभाव है। बार-बार मांग करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जिसके बाद धामूपुर निवासी समाजसेवी अनिकेत चौहान ने इस मामले के बाबत मुख्यमंत्री को ट्वीट करके मरम्मत की गुहार लगाई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 4 दिनों से 20 फीट की सड़क को घेरकर खड़ा है 16 पहिया ट्रक, आवागमन में हो रही भारी मुसीबत
परिजनों की सहमति से शिव मंदिर पर कराई गई प्रेमी युगल की शादी >>