परिजनों की सहमति से शिव मंदिर पर कराई गई प्रेमी युगल की शादी





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित शिव मंदिर पर प्रेमी युगल की शादी कराई गई। भगवानपुर वाराणसी निवासी गोलू बनवासी चक फातमा उर्फ बैरख गांव स्थित अपने ननिहाल में हमेशा आता जाता रहता था। इस बीच गांव की ही स्वजातीय युवती से उसे प्रेम हो गया। इसके बाद दोनों मिलने लगे। ये बात लड़के के पिता मुन्ना को नागवार गुजरी तो विरोध किया। इस बीच दोनों की शादी के लिए गांव के लोग भी दबाव बनाने लगे। जिसके बाद मुन्ना भी सहमत हो गया और जखनियां कस्बा स्थित शिव मंदिर पर दोनों की शादी कराई गई। जहां मस्तीपुर के आचार्य सुरेश पांडे द्वारा वैदिक प्रक्रिया पूरी कराई गई। पूरे क्षेत्र में शादी की चर्चा होती रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुल्लहपुर में 6 माह से सफेद हाथी बनकर खड़ी है पानी टंकी, कई गांव के हजारों लोगों के सामने पेयजल की किल्लत, सीएम तक पहुंची शिकायत
ट्रेन की चपेट में आया बंद क्रॉसिंग को पार कर रहा वृद्ध, हालत गंभीर, रेफर >>