मनबढ़ कंडक्टर ने मामूली बात पर छात्र को चलती बस में से दिया धक्का, हुआ लहूलुहान, रेफर





देवकली। रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के देवकली ब्लॉक के सामने चलती बस से मनबढ़ कंडक्टर द्वारा धक्का दिए जाने के चलते गिरकर घायल छात्र एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद अब तक घर नहीं आ सका है। अब तक उसका वाराणसी में उपचार चल रहा है। आने के बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बीते शनिवार को देवकली के सईचना निवासी 18 वर्षीय छात्र सूरज पुत्र धर्मेंद्र को सैदपुर की तरफ आना था। वो निजी बस में चढ़ा और कंडक्टर को अपने उतरने की जगह बताई। जिस पर उसने कहा कि बस वहां नहीं रुकेगी। छात्र ने कहा कि उससे 20 की जगह 25 रूपया ले ले। इस पर वो भड़क गया और छात्र को चलती बस में से धक्का दे दिया। घटना में सूरज गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी से रेफर कर दिया गया। तभी से उसका इलाज चल रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आईसीसी से ये सम्मान पाने वाले दुनिया के पहले भारतीय खिलाड़ी बने सूर्यकुमार यादव, दादा व चाचा ने बांटी मिठाईयां
गाजीपुर-आजमगढ़ सीमा पर बसे घटारो में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाल ने लगाई चौपाल >>