सैदपुर की खराब सड़कों व सादात रोड पर स्लिप रोड की मांग को लेकर देश के परिवहन मंत्री तक पहुंच गए भाजयुमो नेता आशीष श्रीवास्तव, मिला आश्वासन





सैदपुर। सैदपुर क्षेत्र में सड़कों की समस्याओं को लेकर क्षेत्र के मुड़ियार निवासी भाजयुमो के जिला मंत्री आशीष श्रीवास्तव ने सीधे देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का रूख कर लिया। उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री से मिलकर उन्हें पत्रक दिया और सैदपुर क्षेत्र के सड़कों की समस्याओं के बारे में बताया। कहा कि गाजीपुर में मनोज सिन्हा के कार्यकाल के बाद से ही सड़कों की मरम्मत न हो सकी। जनप्रतिनिधि तो दूर, प्रशासन भी सड़कों की मरम्मत या निर्माण में रूचि नहीं ले रहा। मोहित मिश्र के साथ केंद्रीय मंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर पत्रक लेकर पहुंचे आशीष ने बताया कि सैदपुर से वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन गुजरी है। इस हाईवे पर अतिव्यस्त सादात रोड पर स्लिप रोड नहीं बनाया गया है। जबकि ये रोड कई जनपदों को आपस में जोड़ता है और क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़क है। इसके बावजूद एनएचएआई ने इस पर स्लिप रोड नहीं बनवाया। कहा कि इसके बन जाने से लोगों के समय व श्रम दोनों की बचत होगी। जिस पर मंत्री ने सकारात्मक भरोसा दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बच्चों को मिली खेल के मैदान की सौगात, विधिवत पूजा कर किया गया शिलान्यास
अवैध गांजा और तमंचा संग दो बदमाश गिरफ्तार >>