सीएचसी के जिम्मेदारों का कारनामा, बिना चिकित्सा पुरूष को बना दिया महिला, मुख्यमंत्री से की शिकायत





कर्नलगंज। स्थानीय सीएचसी के तहत कोविड टीकाकरण में सीएचसी के जिम्मेदार चिकित्साधिकारियों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की घोर लापरवाही एवं मनमाना कारनामा सामने आया है। जिससे स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की निरंकुश कार्यप्रणाली उजागर हो रही है। मामला तहसील मुख्यालय स्थित सीएचसी का है, जहां वैक्सीन लगवाने के बाद दिये गए टीकाकरण कार्ड में सम्मैदीन की जगह सम्मै देवी करते हुए उन्हें पुरुष की बजाय महिला बनाने व उनका गलत पता दर्ज करके कार्ड संख्या भी नहीं अंकित की गई है। इस बाबत सम्मैदीन पुत्र महादेव निवासी ग्राम महादेव (लौदाडीह) बसालतपुर हलधरमऊ ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। कहा कि उसने 7 जुलाई को नगर पालिका कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कैंप में वैक्सीन लगवाई थी। जहां मौजूद सीएचसी के चिकित्सक एके गुप्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने घोर लापरवाही दिखाते हुए प्रमाणपत्र में उनका नाम सम्मैदीन की जगह सम्मै देवी करते हुए पता गलत कर दिया और क्रमांक संख्या भी नहीं दर्ज किया। जिसके चलते उसे प्रमाणपत्र संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उसने कार्रवाई की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रंग लाई स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत, वैक्सीनेशन के मामले में जिले में दूसरे स्थान पर पहुंचा सैदपुर
रोडवेज अधिकारियों एवं ढाबा संचालक की धमकी से घबराई महिला परिचालक, एमडी से लगाई गुहार >>