रंग लाई स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत, वैक्सीनेशन के मामले में जिले में दूसरे स्थान पर पहुंचा सैदपुर





गाजीपुर। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एक नया मुकाम हासिल करने में मददगार बनती है और यह प्रतिस्पर्धा जनपद गाजीपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण को लेकर भी देखने को मिल रही है। जिले में दो लाख से ऊपर लोगों का टीकाकरण करने में ट्रामा सेंटर मोहम्मदाबाद अग्रणी रहा तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ने भी दो लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण करते हुए दो लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं कासिमाबाद सीएचसी तीसरे स्थान पर है। सैदपुर के अधीक्षक डॉ संजीव सिंह ने बताया कि मोहम्मदाबाद में दो लाख से अधिक लोगों के टीकाकृत होने की जानकारी पर उन्होंने यहां के स्वास्थ्य कर्मियों और टीकाकरण कार्य में लगे कर्मचारियों के साथ बैठक की और टीकाकरण में तेजी लाने के लिए कार्य योजना बनाई। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों व सहयोगियों के कार्यों के प्रयास से दो लाख से ऊपर लोगों का टीकाकरण करा कर जनपद में दूसरा स्थान हासिल किया। इसके लिए उन्होंने समस्त स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया। बताया कि कोविड-19 के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए ब्लॉक में दूसरे डोज़ के टीकाकरण में लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि हर कोई अपने आपको कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित रखना चाहता है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि जनपद गाजीपुर में अब तक करीब 27.49 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें से 19.15 लाख को प्रथम डोज एवं 8.34 लाख लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। इसी क्रम में 2.20 लाख लोगों का कोविड टीकाकरण कर मोहम्मदाबाद स्वास्थ्य केंद्र प्रथम, 2.01 लाख लोगों का टीकाकरण कर सीएचसी सैदपुर द्वितीय एवं 1.88 लाख लोगों का टीकाकरण कर सीएचसी कासिमाबाद तीसरे स्थान पर है। डॉ उमेश ने बताया कि कोरोना वायरस म्यूटेशन की सबसे खराब स्थिति में है। वायरस अपने जीनोम के महत्वपूर्ण हिस्सों में इतना अधिक उत्परिवर्तित हो गया है कि यह वायरस के पुराने वैरिएंट्स के लिए बनाए गए कोविड-19 टीकों से खुद को बचा सकता है। इसलिए इस नए वैरिएंट से अभी घबराना जल्दबाजी होगी, क्योंकि कोविड टीकाकरण अभी भी ओमिक्रोन वैरिएंट से सुरक्षा करने में सहायक है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण ही सबसे प्रभावशाली माना गया है। इसलिए जिन लोगों ने अभी तक कोविड-19 टीकाकरण नहीं कराया है, वह जल्द से जल्द टीकाकरण करा कर अपना सुरक्षा कवच तैयार कर लें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कोतवाल ने वाहनों चालकों को किया जागरूक, 10 का काटा चालान
सीएचसी के जिम्मेदारों का कारनामा, बिना चिकित्सा पुरूष को बना दिया महिला, मुख्यमंत्री से की शिकायत >>