लेह में शहीद जवान के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने जुटे हजारों लोग, राज्यमंत्री ने बंधाया ढाढस





शादियाबाद। लेह की दुर्गम पहाड़ियों में तैनात सेना के जवान ओमप्रकाश बिंद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक घर शादियाबाद के खुटहां गाँव में करीब सुबह 11 बजे सेना के वाहन से पहुंचा। जहाँ सुबह 5 बजे से ही उनके इंतजार में हजारों की संख्या में महिला, पुरूष, नौजवान, बूढे़, बच्चे आदि जुटे थे और शव आते ही नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रदेश सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत वहां पहुंची और शहीद के शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद बिलख रही पत्नी एवं बच्चों को ढाढस बंधाया। साथ सेना के आए अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर अपने जवान को विदाई देते हुए पूरे सैनिक सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। तीन भाइयों में सबसे छोटे ओमप्रकाश 2004 में सेना में भर्ती हुए थे। बाकी दो बडे़ भाई गांव पर ही खेतीबारी का काम करते हैं। पत्नी सुमन देवी समेत 10 साल के पुत्र ललित व 7 साल के सत्यम का रो रोकर बुरा हाल था। मुखाग्नि बडे़ भाई रामनरेश बिंद ने दी। राज्यमंत्री व भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने सैनिक अधिकारियों से शहीद के परिवार को मिलने वाली अनुमन्य सहायता पर बातचीत की और साक्ष्य स्वरूप शहीद का निधन प्रमाण पत्र पत्नी को सुपुर्द किया। इससे पहले हजारों युवा हाथों मे तिरंगा लिए भारत माता की जय, ओमप्रकाश अमर रहे, वंदेमातरम के नारे के साथ बाइक व पैदल ही चल रहे थे। इस मौके पर सुरेश बिंद, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, शशिकांत शर्मा, मनोज बिंद, मुरली कुशवाहा, जगदीश सिंह, ओंकार सिंह, पारस बिंद, संतोष सिंह, रामजी बलवंत, संजय बिंद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर का ये लाल छोटे पर्दे पर दिखा रहा कमाल, सोनी टीवी पर ‘मेरे साईं’ में साई बाबा के शिष्य का निभा रहा किरदार
अंत्योदय के 125 पात्रों को मिला आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड, लाभार्थी बनने के बताए गए उपाय >>