9वीं के गरीब बच्चों में इंटर कॉलेज की तरफ से हुआ पाठ्य सामग्री का वितरण, चहके बच्चे





जखनियां। क्षेत्र के जाहीं स्थित स्वामी रामकृष्ण इंटर कॉलेज में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं में पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक तिवारी द्वारा पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाले आर्थिक दृष्टि से कमजोर बच्चों में पाठ्य पुस्तक व अन्य संसाधन प्रदान करके उनकी मदद करने की प्रक्रिया शुरू की है। विद्यालय द्वारा किए जा रहे इस प्रयास से नई शिक्षा नीति के लक्ष्य को सुगमता पूर्वक प्राप्त किया जा सकेगा और पाठ्यपुस्तक के अभाव में गरीब विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। इस मौके पर मोनू प्रजापति, सुरेन्द्र राम, रामनरेश, रामवृक्ष, राजित यादव, अमित गिरी, अशोक चौहान आदि रहे। प्रधानाचार्य प्रमोद मिश्र ने आभार ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रेल पटरी पर कान में ईयरफोन लगाकर फिल्म देख रहा था युवक, दो हिस्सों में काटती निकल गई ट्रेन
नाबालिग संग दुष्कर्म के आरोपी को खानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार >>