करण्डा एसओ बने प्रशांत चौधरी, अपराधियों की गिरफ्तारी को बताई प्राथमिकता





करंडा। एसपी ओमवीर सिंह ने एसओ संपूर्णानंद राय को न्यायालय सुरक्षा प्रभारी के लिए स्थानांतरण कर दिया। वहीं करंडा थाने की कमान रेवतीपुर थाना के एसओ रहे प्रशांत चौधरी को दी है। रेवतीपुर से रिलीव होकर प्रशांत चौधरी ने करंडा का कार्यभार संभाल लिया है। बता दें कि प्रशांत चौधरी काफी तेज तर्रार एसओ माने जाते हैं। रेवतीपुर में बतौर एसओ उन्होंने 23 साल पुराने डबल मर्डर का खुलासा करते हुए 25 हजार के इनामियां को गिरफ्तार किया था। एसओ ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अपराधियों पर नकेल कसना है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूरी रात धूमधाम से मनाई गयी हनुमान जयंती, भंडारे में दूरदराज से जुटे लोग
स्कूल चलो अभियान के तहत निकली बाइक रैली, शिक्षकों ने किया जनसम्पर्क >>