कृष्ण सुदामा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने टीबी दिवस पर निकाली जागरूकता रैली, गांवों में जाकर किया जागरूक





सादात। क्षेत्र के मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा कॉलेज ऑफ नर्सिंग मेडिकल कॉलेज में विश्व क्षय दिवस के मौके पर टीबी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नर्सिंग के प्रशिक्षुओं ने मरदापुर सहित मंजुईं, डोरा, सादात आदि गांवों में कैम्प लगाया और टीबी के बाबत लोगों को जागरूक किया। साथ ही लक्षणों के बारे में और रोकथाम के उपाय बताये गये। उन्होंने ग्रामीणों को टीबी से रोकथाम के उपाय बताये और विभिन्न तख्तियां पर जागरूकता के स्लोगन लिखकर रैली निकाली और लोगों को जागरूक किया। प्रशासनिक अधिकारी डॉ रामअवध यादव ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज में आए दिन स्वास्थ्य शिविर लगाकर दवा वितरण किया जाता है। साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी समय समय पर चलाया जाता है। इस मौके पर प्रीति यादव, दीपा यादव, सुधा विश्वकर्मा, दिलीप राठौर, हरिकेश कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टीबी मरीज ढूंढकर उन्हें स्वस्थ बनने में बनें मददगार, मिलेगी प्रोत्साहन राशि
माह की 9 व 24 तारीख को होता है प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन, गर्भवतियों की हुई जांच >>