डायट में लगा जिला स्तरीय टीएलएम मेला व हुई पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रथम स्थान पर रहा देवकली ब्लॉक





सैदपुर। नगर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में नवाचार महोत्सव एवं जिला स्तरीय टीएलएम मेले का आयोजन किया गया। जहां पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद प्रतियोगिता हुई। इस दौरान मेले में देवकली ब्लॉक प्रथम रहा। वहीं सैदपुर ब्लाक द्वितीय तथा मुहम्मदाबाद ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता टीम के शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि एक समय था जब शिक्षक व शिक्षार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर तक नहीं मिला पाता था और प्रतिभाएं गुमनामी के अंधेरे में खो जाती थी। लेकिन अब सरकार ने प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रोत्साहन मंच उपलब्ध कराने का उपक्रम तैयार किया है। कहा कि इससे उनकी प्रतिभा सामने आ रही है और श्रम का लाभ शिक्षार्थियों को ठीक से मिल रहा है। उन्होंने इस नवाचार महोत्सव और मेले को इसी प्रक्रिया की एक कड़ी बताया। इसके पूर्व प्रशिक्षुओं व कन्हईपुर के प्राथमिक विद्यालय के नन्हें बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसकी लोगों ने खूब सराहना की। कार्यक्रम में डायट के प्रवक्ताओं को शाल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक ने प्रशिक्षण संस्थान की पत्रिका सिद्धि का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अशोक नाथ तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव समेत डायट प्राचार्य उदयभान, सैदपुर के सभी खंड शिक्षा अधिकारी, वरिष्ठ प्रवक्ता वीके पाठक, आलोक यादव, शिवकुमार पांडेय, एसआरजी प्रीति सिंह आदि रहे। संचालन डॉ हरिओम प्रताप यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नगर पंचायत कार्यालय में हुई बैठक, डीएमओ व प्रशासक ने दिया निर्देश
सैदपुर यूनियन बैंक में छत व लॉकर काटकर एक करोड़ के जेवर चोरी करने वाला चौथा चोर झारखंड से गिरफ्तार >>