अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर हुआ कार्यक्रम, मातृभाषा को अपनाने की अपील





जखनियां। अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर मुड़ियारी स्थित हनुमान मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान अरविन्द आजाद ने कहा कि अभिव्यक्ति का पहली किरण है मातृभाषा। कहा कि मातृभाषा ही सहज व मौलिक भाव को अभिव्यक्त करती है। इससे हम सभी महसूस करते हैं कि एक व्यक्ति जितना सहज, तात्कालिक और स्पष्ट ढंग से अपने विचार अपनी मातृभाषा में रख सकता है, उतना किसी भी भाषा में नहीं सोच सकता। क्योंकि भाषा संस्कृति के मौलिक व्यवहार से हम परिचित नहीं होते। कहा कि अपनी मातृभाषा में कम शब्दों में अधिक कहने की शक्ति होती है। उन्होंने सभी से अपील किया कि वो मातृभाषा को भरपूर सम्मान दें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बुआ व नाबालिग भतीजी का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन, एसडीएम ने महिलाओं से की सामाजिक क्षेत्र में आगे आने की अपील >>