अमारी में सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन गांवों में पहुंचे स्वयंसेवक, सफाई कर किया जागरूक





जखनियां। क्षेत्र के अमारी स्थित श्री संतबूला सत्यनाम दास पीजी कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन दुल्लहपुर स्थित रेलवे स्टेशन व अमारी गांव के मलिन बस्ती में 3 इकाई के स्वयंसेवकों ने साफ-सफाई के साथ ही लोगों को नशा उन्मूलन के बाबत जागरूक किया। इसके अलावा उन्होंने सभी को गंदगी से फैलने वाले संक्रामक बीमारियों से बचाव के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने बस्ती के दर्जनों को निरक्षर से साक्षर बनाने के लिए भी लोगों ने कार्य किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ पंकज चतुर्वेदी ने शिविरार्थियों से कहा कि सभी शिविरार्थी बदलते मौसम में अपने-अपने गांवों में लोगों को संक्रामक बीमारियों से जागरूक करें। इस मौके पर डॉ सुधीर गौतम, डॉ सुनैना तिवारी, प्रांजली चतुर्वेदी, शिखा यादव, प्रीति शर्मा आदि रहे। प्राचार्य डॉ दुर्गविजय यादव ने आभार व्यक्त किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपत्नीक सिधौना पहुंचे अंतरिक्ष रक्षा अनुसंधान के निदेशक, किया सिद्धनाथ धाम में पूजन अर्चन
स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर सीएमओ कार्यालय में आयोजित हुआ वर्कशॉप, दिया गया प्रशिक्षण >>