शॉर्टकट लेने में जेसीबी ने अपने खेत में काम कर रही वृद्धा को रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम





जखनियां। भुडकुडा कोतवाली क्षेत्र के गौरा खास गांव स्थित रेल पटरी के पास अपने खेत में सरसों के फसल की कटाई कर रही वृद्धा जेसीबी की चपेट में आकर लहूलुहान हो गई। उसे फौरन सीएचसी लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी दशरथ राम की पत्नी रमावती देवी 60 अपने खेत में सरसो काट रही थी। इस बीच रेलवे ट्रैक पर काम करने जा रहे जेसीबी को चालक ने रेलवे गेट के फाटक पर जाने के लिए बिना रास्ते के चढ़ाना चाहा तो वो अनियंत्रित हो गई और थोड़ा चढ़कर पुनः पीछे आ गई। जिसकी चपेट में आने से वहां अपने खेत में काम कर रही रमावती घायल हो गई और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कोतवाल तारावती मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं जेसीबी चालक संतोष मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी मालिक राम विजय को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मृतका के पुत्र किशन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका दो पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व सैन्य कमांडर व अंतरिक्ष रक्षा अनुसंधान के निदेशक आएंगे सिधौना, करेंगे सिद्धनाथ महादेव धाम का निरीक्षण
जखनियां में एनएसएस शिविर के तहत की गई मंदिरों व मलीन बस्तियों की सफाई, लोगों को किया जागरूक >>