बासूपुर में सगे भाईयों की आपसी लड़ाई में अजीत ने मारी बाजी, वहीं मऊपारा में मेवाती बनीं ग्राम प्रधान





देवकली। स्थानीय ब्लॉक के बासूपुर व मऊपारा गांव में हुए उप चुनाव के लिए मतगणना शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय पर हुई। जिसमें बासूपुर में पूर्व ग्राम प्रधान स्व. पन्नालाल के पुत्र अजीत कुमार पंकज ने कुल 396 मत पाकर चुनाव जीत लिया और गांव के ग्राम प्रधान चुने गए। वहीं उनके नजदीकी प्रतिद्वंदी राजेन्द्र प्रसाद को 351 वोट व उनके सगे भाई अजय कुमार को कुल 85 वोट मिले। जिसके बाद अजीत को 45 वोट से विजयी घोषित किया गया। अजीत की जीत पर गांव में इस बात की भी चर्चा रही कि अगर एक ही घर से दो सगे भाईयों ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ा होता तो दोनों के वोट मिलाकर कोई एक व्यक्ति जीत सकता था। बता दें कि कुल 1359 में से 845 वोट पड़े थे। जिसमें से 13 वोट अवैध हो गए थे। इसके अलावा मऊपारा गांव में महिला आरक्षित सीट पर मेवाती देवी पत्नी श्रीनाथ राम ने कुल 661 वोट पाकर 496 वोट पाने वाली आशा देवी को हरा दिया और गांव की प्रधान चुनी गईं। मेवाती देवी को 165 मतों से विजयी घोषित किया गया। इस चुनाव में कुल 1730 में से 1163 वोट पड़े थे। जिसमें से 6 वोट अवैध हो गए थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वार्षिकोत्सव का सांसद ने किया शुभारंभ, बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
आयोग द्वारा चुने गए प्राचार्य को प्रबंधक ने हटाकर जूनियर को बिठाया तो अध्यक्ष ने वाइस चांसलर से पुनः दिलवाया प्रभार >>