जल्द ही शिक्षामित्रों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर ठोस कदम उठाएगी सरकार - जिलाध्यक्ष





सादात। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरूवार को सादात बीआरसी पर शिक्षामित्रो की बैठक हुई। बैठक में आगामी 20 फरवरी को लखनऊ में आयोजित केंद्रीय मंत्री व यूपी सरकार के शिक्षामंत्री के सम्मान समारोह को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष अशोक राय ने सभी शिक्षामित्रों से लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया। उम्मीद जताते हुए कहा कि सरकार जल्द ही शिक्षामित्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कुछ न कुछ ठोस कदम उठाएगी। इस मौके पर राजनाथ, दशरथ, सीताराम पाल, संतोष सिंह, शैलेन्द्र, विमला, रीता, अरूण सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन ब्लाक अध्यक्ष अवनीश राय ने तथा अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राय ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अपनी मांगों को लेकर डीलर एसोसिएशन की हुई बैठक, 22 मार्च को दिल्ली की रैली को सफल बनाने की अपील
गाजीपुर : प्रशिक्षण के दौरान आशा कार्यकत्रियों को परोसा गया छिपकली का अचार, फिर हुआ ऐसा कि........ >>