पूर्व कप्तान की लंबी व उबाऊ कप्तानी के बाद अब तेजतर्रार कप्तान ने शुरू की कप्तानी, 12 घंटों में जमीन चाटते दिखे ‘बदमाश खिलाड़ी’





गाजीपुर। पूर्व एसपी ओमप्रकाश सिंह के लंबे व उबाउ कार्यकाल में जिले में लंबे समय से शांत हो चुकी पुलिसिया तेवर कार्रवाई नए पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के नेतृत्व में एक बार फिर से देखने को मिली है। जिसके बाद लोगों के मुंह पर गाजीपुर पुलिस का नाम अब कार्रवाई के लिए तैरने लगा है। मामला गाजीपुर का है, जहां नंदगंज थानाक्षेत्र के तलवल मोड़ स्थित यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से दिनदहाड़े 1 लाख 80 हजार रूपए लूटकर फरार हुए दोनों लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मार दी, हालांकि घटना में दोनों की जान बच गई है और दोनों अस्पताल में हैं। उनके पास से अवैध पिस्टल समेत लूटा गया कुछ रूपया भी बरामद हुआ है। महज 12 घंटों के अंदर पुलिस के इस वर्कआउट से लोगों में एक बार फिर से पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ता दिख रहा है। नंदगंज के सहेड़ी निवासी सीएससी संचालक अवकाश कुमार से लुटेरे एक लाख 80 हजार रूपया लूटकर भाग गए थे। जिसके बाद एसपी मौके पर पहुंचे थे और जल्द खुलासे का भरोसा दिया था। इसके बाद उनके सख्त आदेश के बाद नंदगंज थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह समेत सदर कोतवाली आदि थानों की पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम जुट गई थी। इस बीच बुधवार की शाम को एसओ सत्येंद्र सिंह को सूचना मिली कि एक बाइक से तीन संदिग्ध शहर की तरफ ही आ रहे हैं। जिसके बाद जंजीरपुर में कई थानों की पुलिस जुट गई। बाइक को थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने रोका तो उस पर सवार एक बदमाश उन पर फायर कर दिया लेकिन गोली उनके जैकेट पर लगी, जिससे उनकी जान बच गई। जवाब में उन्होंने भी फायर किया और दो बदमाशों के पैरों में गोली मारकर उन्हें गिरा दिया। वहीं तीसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। घटना के बाद दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने अपना नाम नगसर के नूरपुर निवासी किशन जायसवाल व राजन पांडेय बताया। उनके पास से मिले बैग में लूटा गया 50 हजार रूपया व असलहे बरामद हुए। मौके पर एसपी भी पहुंचे और पुलिस टीम को 10 हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की। इस कार्रवाई के बाद लोगों का पुलिस में भरोसा बढ़ा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लेखपाल संघ के अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज, घूसखोरी में किया गया निलंबित, पीड़ित ने विधानसभा के सामने किया था आत्मदाह का प्रयास
नाई की संदिग्ध हाल में हुई मौत, सड़क पर मिला था लावारिस >>