प्रधान व सचिव पर पीएम आवास के बदले में 20 हजार रूपए मांगने का आरोप, पीड़ित ने डीएम से लगाई गुहार





कर्नलगंज। क्षेत्र के पैरौरी स्थित बबुरास निवासी चन्द्रभान सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने के लिए ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव पर 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि वो बेहद गरीब व्यक्ति है, उसे प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला था। जिसकी पहली किश्त भी उसके बैंक खाते में आ गई। आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान एवं सचिव ने उससे उक्त आवास के बदले 20 हजार रुपये की मांग की। जिसे ना दे पाने पर उसके खाते को होल्ड करा दिया गया। कई बार कहने पर भी हमेशा उससे रुपये की मांग की जाती रही। जिसे ना देने पर आवास की धनराशि वापस कराने की भी धमकी दी गई है। इस बाबत प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी विजय मिश्र ने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में नही है। शिकायत मिलने पर जांचोपरांत शिकायत सत्य पाए जाने पर संबंधित दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रेन आती देख पटरी पर लेट गया अधेड़, दो हिस्सों में बांटते हुए चली गई ट्रेन, नहीं हो सकी शिनाख्त
बैंक के बाहर से चोरों ने उड़ाई बाइक, तहरीर >>