सीएम योगी के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, कमिश्नर व आईजी ने किया गहमर दौरा, बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर सकते हैं सीएम





गहमर। आगामी 13 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरान गाजीपुर जिले में हो सकता है। अपने संभावित दौरे के दौरान मुख्यमंत्री गहमर जा सकते हैं और वहां बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर सकते हैं। उनके संभावित दौरे को देखते हुए मंगलवार को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल व आईजी एसके भगत ने जिले के अधिकारियों के साथ गहमर स्थित स्टेडियम, इंटर कॉलेज व बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री गाजीपुर के गहमर में आकर बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा कर सकते हैं। इसके पूर्व में उन्होंने प्रदेश के कई बाढ़ग्रस्त जनपदों का हवाई सर्वेक्षण कर चुके हैं। इस मौके पर जिलाधिकारी एमपी सिंह, एसपी ओमप्रकाश सिंह व तहसील स्तरीय अधिकारी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मिशन शक्ति-3.0 के तहत मनाया गया कन्या जन्मोत्सव, वन विभाग ने रोपे 25 पौधे, 15 नवजातों को मिला सम्मान पत्र
रिश्तेदारी में आई मानसिक विक्षिप्त किशोरी की संदिग्ध हाल में तालाब में उतराई मिली लाश, पुलिस कर रही जांच >>