‘राह चलते किसी अंजान से मदद लेने की जगह भीड़भाड़ वाले स्थान पर स्थाई व्यक्ति से लें सहयोग’





बहरियाबाद। क्षेत्र के वीरभान मलिकन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय व रानीपुर स्थित किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को गुड टच, बैड टच व आत्मसुरक्षा के उपाय सुझाए गए। बहरियाबाद के एसआई सुनील यादव ने बच्चियों को अंजान लोगों से न जुड़ने की हिदायत देते हुए कहा कि अंजान लोगों से मेलजोल न रखना आपको सुरक्षित रखता है। कहा कि राह चलते किसी भी व्यक्ति से मदद लेने की बजाय भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थाई व्यक्ति से सहायता लें। किसी समस्या का सामना करने पर तत्काल हमें 100 नंबर पर फोन करें। इसके अलावा किसी अन्य समस्या पर आप महिला हेल्पलाइन 1098, चाइल्ड हेल्पलाइन 1090 के अलावा, 181, 182 आदि के बारे में बताया। इस मौके पर सुगमकर्ता दीपशिखा कन्नौजिया, प्रधानाचार्य शिवपूजन सिंह यादव, प्रधानाध्यापक नवीन कुमार कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में क्षेत्र स्थित जूनियर हाई स्कूल व प्राथमिक विद्यालय मरदानपुर तथा आरएन पब्लिक स्कूल रामपुर बलभद्र जखनियां में भी बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन कर उन्हें सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई। जिसमें भुड़कुड़ा थाने के एसआई संजय सरोज ने जानकारियां दीं। इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी गीता श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य बृजेश नाथ पाण्डेय, प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह व रामशरद यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चंद्रशेखर के जीवन का एकमात्र उद्देश्य था आजादी, चंद्रशेखर तिवारी से हो गए थे आजाद - मंटू सिंह
बच्चों में बंटी यूनिफार्म, नई-नवेली ड्रेस पाकर चहके बच्चे >>