चंद्रशेखर के जीवन का एकमात्र उद्देश्य था आजादी, चंद्रशेखर तिवारी से हो गए थे आजाद - मंटू सिंह





जखनियां। क्षेत्र के अलीपुर मदरा स्थित जीएस आर्मी पब्लिक स्कूल में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रबंधक मंटू सिंह ने शहीद आजाद के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के आगे मरते दम तक न झुकने की कसम खाने वाले वीर आजाद ने पूरे देशवासियों में क्रांति व आजाद भारत की लहर फूंक दी थी। कहा कि देश के महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद आजादी को अपने जीवन का एकमात्र मकसद मानते थे। इसी वजह से उन्होंने अपने मूल नाम चंद्रशेखर तिवारी को बदलकर चंद्रशेखर आजाद रख लिया था। कहा कि महात्मा गांधी से प्रभावित होकर असहयोग आंदोलन में भाग लेने वाले आजाद को अंग्रेजी पुलिस ने महज 15 वर्ष की अवस्था में गिरफ्तार कर लिया था। कहा कि उनका जीवन तो बाद में, आज के समय में उनका नाम ही देश के युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। इस मौके पर संगठन आयुक्त अरविंद यादव, प्रधानाचार्य रमेश यादव, राम अवतार यादव, राकेश यादव, ज्योति सिंह, अर्चना पांडेय आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक्शन मोड में आए सहायक निबंधक, 31 जुलाई तक नहीं हुए ये काम तो प्रभावित होगा समितियों का व्यवसाय
‘राह चलते किसी अंजान से मदद लेने की जगह भीड़भाड़ वाले स्थान पर स्थाई व्यक्ति से लें सहयोग’ >>