एक्शन मोड में आए सहायक निबंधक, 31 जुलाई तक नहीं हुए ये काम तो प्रभावित होगा समितियों का व्यवसाय





बहरियाबाद। जनपद के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अब एक्शन मोड में हैं। उन्होंने बीते 22 जुलाई को पत्र लिखकर जनपद के सभी साधन सहकारी समितियों, सहकारी संघों व किसान सेवा के सचिवों को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी हालत में 31 जुलाई से पूर्व कैश एंड कैरी तथा अल्पकालीन ऋण सीमा अनिवार्य रूप से जिला सहकारी बैंक को उपलब्ध करा दें। ऐसा न करने की स्थिति में तय तारीख के बाद समितियों की ऋण सीमा किसी भी दशा में बढ़ाई नहीं जाएगी। जिसके चलते समितियों पर उर्वरक भेजना संभव नहीं होगा और ऐसा होने पर समिति का व्यवसाय भी प्रभावित होगा। ऐसे में किसी भी परिस्थिति के लिए सचिव स्वयं जिम्मेदार होंगे। गौरतलब है कि खरीफ वितरण वर्ष 2019 एक अप्रैल से से शुरू हो जाने तथा समितियों की नई ऋण सीमा सचिवों द्वारा समय से स्वीकृति के लिए जनपद के जिला सहकारी बैंक को उपलब्ध न कराये जाने के कारण किसानों के हित में समय को 31 जुलाई तक ही बढ़ा दिया गया था। बावजूद इसके सचिवों द्वारा समितियों की कैश एंड कैरी तथा अल्पकालीन ऋण सीमा को जिला सहकारी बैंक को स्वीकृति के लिए नहीं भेजा गया। इस बाबत बहरियाबाद एवं पलिवार समिति के सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक जुलाई को ही समिति के ऋण सीमा सम्बंधित पत्र बैंक को स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हद है! मंत्री से मुख्यमंत्री तक पहुंची समस्या लेकिन नहीं बदला गया एक माह से जला ट्रांसफार्मर, बिना निस्तारण के मिल रहा है ‘रिसाल्व’ का मैसेज
चंद्रशेखर के जीवन का एकमात्र उद्देश्य था आजादी, चंद्रशेखर तिवारी से हो गए थे आजाद - मंटू सिंह >>