हद है! मंत्री से मुख्यमंत्री तक पहुंची समस्या लेकिन नहीं बदला गया एक माह से जला ट्रांसफार्मर, बिना निस्तारण के मिल रहा है ‘रिसाल्व’ का मैसेज





भीमापार। क्षेत्र के देवापार कलवारी गांव में बीते एक माह से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। लेकिन विभाग सुध नहीं ले रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे रहा है। बिजली न होने से खेतों में धान की नर्सरी सूखने के साथ ही लोगों को इस उमस भरी जानलेवा गर्मी में समय काटना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक माह पूर्व 25 जून को ट्रांसफार्मर जल गया था। जिसके बाद 1912 पर शिकायत दर्ज कराई गई। ग्रामीणों का आरोप है कि वहां पर 9 जुलाई को बदला गया वो भी पहले से ही जला हुआ था। जबकि शिकायत दर्ज कराने के 48 घंटों के अंदर ही मैसेज आ गया कि शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है। इसके बाद फिर से 12 व 14 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई गई और दोनों बार शिकायत के निस्तारण कर दिए जाने का मैसेज मिल गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बिना ट्रांसफार्मर बदले ही विभाग द्वारा निस्तारण कर दिए जाने का मैसेज हमें व ऊपर के अधिकारियों को दे दिया जाता है। बताया कि इसके बाद हमने बीते 20 जुलाई को गांव में लगे राज्यमंत्री अनिल राजभर के चौपाल में भी इस समस्या के लिए पत्रक देते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी अब तक ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया। जबकि मुख्यमंत्री का आदेश है कि ट्रांसफार्मर जलने के 72 घंटों के अंदर बदल दिया जाए। गांव निवासी कृपाशंकर पान्डेय ने बताया कि अधिकारी खुद सरकार के आदेश को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। बताया कि जेई को फोन करने वो फोन भी नहीं उठाते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आत्मरक्षा का उपाय बताने स्कूलों में पहुंचे सरकारी विभाग, साइबर अपराधों की भी दी जानकारी
एक्शन मोड में आए सहायक निबंधक, 31 जुलाई तक नहीं हुए ये काम तो प्रभावित होगा समितियों का व्यवसाय >>