खानपुर पुलिस की बड़ी सफलता, अंतर्जनपदीय बाइक चोरों के सरगना को घेरेबंदी कर किया गिरफ्तार





खानपुर। जनपद समेत कई अन्य जनपदों से बाइक चोरी कर बेचने वाले अंतर्जनपदीय चोरों के गिरोह के सरगना को पकड़ने में खानपुर पुलिस ने सफलता हासिल की है। चोर को तेलियानी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मंगलवार की भोर में खानपुर एसओ जितेंद्र दुबे को सूचना मिली कि बाइक चोरी करके बेचने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड खानपुर के तेलियानी गांव में मौजूद है। जिसके बाद उन्होंने मय फोर्स घेरेबंदी कर गिरोह के सरगना को घेर लिया और गिरफ्तार कर थाने लाए। पूछताछ में उसने अपना नाम जितेंद्र राजभर उर्फ गोलू पुत्र सच्चेलाल राजभर निवासी वाराणसी के आशापुर बताया। उसने बाइक चोरी के गिरोह की बात कुबूली। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। तफ्तीश में पता चला कि उसके खिलाफ वाराणसी के अकेले सारनाथ थाने में विभिन्न अपराध के कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं। एसओ ने बताया कि इस शातिर अपराधी की तलाश लंबे समय से वाराणसी समेत गाजीपुर पुलिस को थी। बताया कि उसके द्वारा दी गई जानकारियों के बाद हम उसके गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश में हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 15 दिनों से जले हैं ट्रांसफार्मर, सिंचाई के अभाव में सूख रही नर्सरी तो गर्मी से बेहाल हैं ग्रामीण
आत्मरक्षा का उपाय बताने स्कूलों में पहुंचे सरकारी विभाग, साइबर अपराधों की भी दी जानकारी >>