श्रावण के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम





श्रावण के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम सैदपुर। सावन माह के पहले सोमवार को नगर के ऐतिहासिक बूढ़ेनाथ महादेव स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं व कांवरियों की पूरे दिन भारी भीड़ रही। इस दौरान रविवार की भोर से ही वहां पर कांवरियों व श्रद्धालुओं का रेला आना शुरू हो गया था। इस दौरान वहां नगर पंचायत द्वारा श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, पेयजल के लिए टैंकर आदि के साथ ही सफाई कराई गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से एसआई खालिद जमा वहां पुलिस टीम संग मुस्तैद थे। इसके अलावा महिला पुलिस भी तैनात थीं। गंगा नदी में नहाने के दौरान कांवरियों की सुरक्षा के लिए नावें भी लगाई गई थीं। साथ ही पूरे परिसर में बैरिकेडिंग किया गया था। मंदिर को फूलों से सजाया गया था। इस दौरान दोपहर में पहुंचे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का दुग्धाभिषेक किया। पूरे दिन नगर में डीजे व बाजे गाजे संग श्रद्धालु नाचते गाते मंदिर पर पहुंचते रहे। इसी क्रम में देवकली क्षेत्र में भी सावन के पहले दिन शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही। इस दौरान धुआर्जुन स्थित चौमुखनाथ धाम, चकेरी धाम, मौनी बाबा, झारखंडे महादेव, देवचंदपुर, दुबैथा, नारी पंचदेवरा, पहाड़पुर, एक शिला बूढ़े महादेव आदि स्थानों पर शिव मंदिर पूरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गुड न्यूज! विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में मिल रहा निःशुल्क प्रवेश
सोनभद्र नरसंहार के लिए अपनी मांगों को लेकर एसडीएम से मिला भाकपा माले >>