विपक्षी को फंसाने के लिए डायल 100 के साथ एसपी को भी कर दिया जानलेवा हमले का फर्जी फोन और फिर.......





खानपुर। बीते दिनों सिधौना में नशे की हालत में पुलिस को फर्जी सूचना देकर परेशान करने के बाद अब नया मामला खानपुर के ही गोरखा गांव में देखने को मिला जब जमीनी विवाद में विपक्षी को फंसाने के लिए एक व्यक्ति ने डायल 100 को फोन कर खुद पर जानलेवा हमला किए जाने की बात कही। जिसके बाद स्थानीय थाने से लगायत पुलिस अधीक्षक तक हलकान हो गए। शनिवार की देररात करीब 10 बजे गोरखा निवासी विवेक चौबे ने डायल 100 के साथ ही पुलिस अधीक्षक को फोन कर दिया और कहा कि मुझे गोली मारने के लिए गांव के 4 लोग हथियार लेकर खड़े हैं। जिसके बाद सूचना मिलते ही जनपद के पुलिस महकमे के साथ ही खानपुर पुलिस रात में ही सक्रिय हो गई और कुछ ही देर में मौके पर पहुंची। वहां पता चला कि फोन करने वाले ने जिसका नाम लिया है उसकी लाइसेंसी बंदूक चुनाव के समय से ही थाने में जमा है। उक्त व्यक्ति ने जमीनी विवाद में विपक्षी को फंसाने व मामले को बढ़ाने के लिए फर्जी फोन किया था। एसओ सुदामा प्रसाद ने बताया कि मामले के फर्जी होने का पता चलने के बाद फोनकर्ता को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मासिक बैठक में क्षत्रिय महासभा ने की एकजुटता की अपील, संगठन को मजबूत बनाने पर दिया बल
सड़क दुर्घटना में सपा नेता घायल >>