ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ काम, शताब्दी न्यूज की खबर के 30 घंटों में बदल गया 10 दिनों से जला ट्रांसफार्मर





करंडा। क्षेत्र के दीनापुर गांव में बीते 12 दिनों से जला पड़ा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर शताब्दी न्यूज की खबर के बाद आखिरकार रविवार को बदल दिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने चैन की सांस ली और शताब्दी न्यूज को धन्यवाद भ्ज्ञी कहा। दीनापुर गांव में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते 12 दिनों पूर्व जल गया था। जिसके बाद भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष हर्ष सिंह ने 1912 के अलावा उपकेंद्र पर भी शिकायत की थी। वहां सुनवाई न होने के बाद उन्होंने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से 15 जुलाई को ट्विटर के माध्यम से अपनी शिकायत कही। जिस पर वहां से उसी दिन आश्वसन भी मिला। लेकिन खुद मंत्री से आश्वासन मिलने के 3 दिन बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो शुक्रवार को शताब्दी न्यूज ने इस मामले को प्रमुखता से उठाते हुए ‘‘गजब! जानकारी होते हुए भी सूबे के ऊर्जा मंत्री भी नहीं बदलवा पा रहे यहां का 10 दिनों से जला ट्रांसफार्मर’’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर का असर ऐसा हुआ कि रविवार की सुबह ही कर्मचारी वहां पहुंच गए और सुबह 8 बजते-बजते ट्रांसफार्मर बदलकर नया लगा दिया। खबर प्रकाशित होने के बाद इतने फौरी तौर पर ट्रांसफार्मर बदल जाने से ग्रामीण भी खुश हो गए। उन्होंने समवेत स्वर में शताब्दी न्यूज को धन्यवाद दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सोते वृद्ध को सांप ने डंसा, अचेत
प्रेमरस का सदैव लेना है आनंद तो होना पड़ेगा परमात्मा का शरणागत - संत कैलाश >>