देररात तेज आवाज संग जला ट्रांसफार्मर, आधा बाजार अंधेरे में





बहरियाबाद। स्थानीय बाजार में शिवमंदिर के पास लगा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर शुक्रवार की देररात तेज आवाज संग जल गया। जिससे आधा बाजार सहित पूरे उत्तर मुहल्ले में अंधेरा छा गया। लोग उमस भरी गर्मी से बिलबिला गये जिसके कारण किसी तरह से जागते हुए रात बितानी पड़ी। उपभोक्ताओं ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक लोड है, जिसके चलते आए दिन ये ट्रांसफार्मर जल जाता है। कहा कि अगर विभाग अलग से ट्रांसफार्मर लगाकर दो हिस्सों में क्षेत्र को विभाजित कर देता तो बार-बार ट्रांसफार्मर जलने की समस्या से मुक्ति मिल जाती। उधर खुटही पावर हाउस से सम्बद्ध क्षेत्र के टाड़ा गांव में रामप्रवेश सिंह के घर के पास लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले एक पखवारे से जला पड़ा है लेकिन विभाग ने अब तक उसे बदलने की आवश्यकता महसूस नहीं की है। वहीं विभाग की इस अनदेखी के चलते ग्रामीणों परेशान हैं। उनका कहना है कि बार बार कहने के बावजूद नहीं बदला जा रहा है। जबकि शासन का आदेश है कि 72 घंटे के अंदर जले ट्रांसफार्मर को बदल दिया जाये।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एमएलसी के गांव में पहुंचा अस्पताल, 124 मरीजों का उपचार कर 86 बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
पोखरे में संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, 15 जुलाई को घर से हो गया था लापता >>