समाधान दिवस : 16 प्रार्थनापत्रों में महज दो का हो सका निस्तारण





सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में आए कुल 16 प्रार्थनापत्रों में से मौके पर महज 2 का ही निस्तारण किया जा सका। जिसमें सबसे ज्यादा मामले राजस्व के रहे। मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार ने मातहतों से कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए वो प्राथमिकता के आधार पर काम करें। समाधान दिवस में शिकायत लेकर आई आगापुर राजापुर की विधवा महिला हीरावती ने चौथी बार थाने में शिकायत पत्र दिया। ससुरालियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पति जयप्रकाश यादव की डेढ़ वर्ष पूर्व ही मौत हो गई थी। उसके 4 बच्चे भी हैं। लेकिन पति की मौत के बाद उसकी सास बादामी देवी, पति के बड़े भाई पप्पू व देवर हीरालाल ने उसे घर से निकाल दिया। कहा कि उन्होंने मुंबई में चल रहे पति के पूरे कारोबार को भी हड़प लिया। तभी से वो अपने बासूपुर सिकंदरा स्थित मायके में रहती है। कहा कि उसने अब तक 4 बार थाने में तहरीर दी है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। जिस पर थाने में कार्रवाई का भरोसा दिया गया। इस मौके पर कोतवाल बलवान सिंह, लेखपाल धीरेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज सुनील दुबे समेत सभी हल्कों के लेखपाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कार्यालय पर जन सुनवाई करेंगे एमएलसी
अलग अलग स्थानों पर सर्पदंश से दो अचेत, गंभीर हाल में युवक हुआ रेफर >>