तंबाकू निषेध पखवारे के तहत सीएमओ ने लोगों को दिलाई नशामुक्ति की शपथ





ग़ाज़ीपुर। आगामी 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के लिए जनपद में चल रहे तंबाकू निषेध पखवारे के तहत सोमवार को सीएमओ कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. आरके सिन्हा ने कहा कि धूम्रपान करना व तंबाकू चबाना दोनों ही स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं। इस प्रक्रिया में धूम्रपान न करने वाले व्यक्ति को भी नुकसान होता है। बताया कि धूम्रपान से गर्भवती महिलाओं और उनके पेट में पल रहे शिशु को गंभीर बीमारियों का खतरा होता है। साथ ही कैंसर, दिल की बीमारी, पक्षाघात, सांस लेने में परेशानी होती है। जनपदीय सलाहकार डॉ अभिषेक सिंह ने कैंसर व मुंह से संबंधित रोगों के कारण, लक्षण, बचाव की जानकारी दी। बताया कि इसके कारण मुंह में फोड़ा, निगलने में परेशानी, पूरा मुंह न खुलना इसके लक्षण हैं। इसके पश्चात सीएमओ डॉ केके वर्मा ने सभी को तंबाकू का सेवन न करने और समाज को भी इससे जागरूक करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा, तबरेज, वसीम सिद्दिकी, प्रतिभा, शोभा रावत, अनिल कुमार चौबे, राघवेंद्र सिंह, विनय गुप्ता, अनिल शर्मा, धर्मेंद्र आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अब बेटियों के जन्म पर भी खुशियां बांटेंगे लोग, पैदा होते ही साथ लेकर आएंगी ‘धन’
बाइक सवार को बचाने में खाई में पलटी हिंयुवा जिलाध्यक्ष की कार, मासूम की मौत, पूरा परिवार घायल >>