लोस चुनाव : नहीं मिले साधन तो किराया देकर बाइकों से गंतव्य तक पहुंचे राहगीर





खानपुर। लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण के चलते शनिवार को क्षेत्र के सिधौना, खानपुर, अनौनी, बिहारीगंज के बस स्टैंडों पर लोग साधन के अभाव में भटकते मिले। अधिकांश वाहनों को चुनाव में इस्तेमाल के लिए बुक कर लिए जाने के कारण ये स्थिति थी। जिसके चलते आवश्यक काम से जाने वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं शादियों व रमजान का समय होने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बार बार बाजारों में आना पड़ रहा था लेकिन साधन के अभाव में उन्हें इसी कड़ी धूप में भटकना पड़ रहा था। उनकी इस विवशता का लाभ उठाकर ऑटो और छोटे वाहन स्वामियों ने उनसे मनमाने किराए लेकर उन्हें गंतव्य तक छोड़ा। खानपुर और सिधौना बाजार में गैर प्रान्तों से पहुंचे लोग किराया देकर बाइकों तक की सवारी लेते दिखे। गौरतलब है कि चुनाव के कारण बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए अपने गृह क्षेत्र में आ रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लोस चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए गैरजनपदों की सीमाएं सील
‘जिस देश से हुई बौद्ध धर्म की उत्पत्ति उस देश में उपेक्षित हैं हम,’ जयंती पर बोले लोग >>