बाइक सवार से लिफ्ट लेना पड़ा भारी, पुलिस का डर दिखाकर उचक्के ने उड़ाए 65 हजार





खानपुर। खानपुर में शनिवार को राहगीर को लिफ्ट लेना भारी पड़ गया और उचक्के ने पुलिस का डर दिखाकर उसका नोटों से भरा बैग उड़ा दिया। सेमरा निवासी सुरेश सिंह मुंबई में काम करते हैं। वो चुनाव होने के चलते वोट डालने के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे। इस बीच चौबेपुर में वो घर जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार आया और उन्हें लिफ्ट देकर औड़िहार तक पहुंचाने की बात कही। इस पर सुरेश उसके साथ बैठ गए और चल दिए। किसी तरह से उचक्के को उनके बैग में रूपया होने की बात पता चली तो उसने राजवाड़ी पुल के पास बोला कि चुनाव होने के कारण आगे सिधौना पुलिस रूपयों की चेकिंग कर रही है। आपके पास जो भी रूपए हों उन्हें किसी कपड़े में डालकर बैग में छिपा दीलिए। इसके बाद सुरेश ने अपने पास 500 व 2 हजार के नोटों में मौजूद कुल 65 हजार रूपयों को एक शर्ट में लपेटकर बैग में छिपा दिया। इसके बाद गोमती नदी के पार खरौना के पास पहुंचते ही उसने उन्हें उतरने का इशारा किया और रूपयों का बैग लेकर गाजीपुर की तरफ फरार हो गया। जब वो शोर मचाने लगे तो उसने बाइक को उनकी तरफ मोड़ा और फिर वाराणसी की तरफ तेजी से फरार हो गया। सुरेश ने बताया कि बाइक बिना नंबर प्लेट की थी। बताया कि उसमें रूपयों के अलावा उनका एटीएम कार्ड, आधार कार्ड समेत पत्नी के बीमा के कागज आदि थे। घटना के बाबत उन्होंने सिधौनी चौकी में सूचना दी। जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने मामले से पल्ला झाड़कर वाराणसी जिले का मामला मानते हुए उन्हें चौबेपुर थाने पर भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिसकर्मी के साथ जा रहा पार्सल वैन रेलवे फाटक तोड़कर फरार
लोस चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए गैरजनपदों की सीमाएं सील >>