कुआं साफ करने उतरे एक के बाद एक 4 युवकों की जहरीली गैस से दर्दनाक मौत, सकते में प्रशासन





नंदगंज। स्थानीय थानाक्षेत्र के बुढ़नपुर गांव में प्राचीन कुएँ की सफाई करने के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह 8 बजे कुछ नवयुवक रमेश राम के अहाते में स्थित कुएं की सफाई में जुटे हुए थे। इसी दौरान उससे निकल रही जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। गांव निवासी सगे भाई पंकज 17 व इंद्रजीत 22 पुत्र रमेश राम सोमवार की सुबह अपने पुराने कुएं की सफाई करने उतरे थे वहीं उनके पिता कुएं की मुंडेर पर खड़े होकर उनका सहयोग कर रहे थे। कुछ ही देर बीते थे कि जहरीली गैस की वजह से पंकज व इंद्रजीत कुएं में बेहोश हो गए। उन्हें बेहोश देख बचाने के उद्देश्य से चचेरा भाई मनोज 28 पुत्र रामवृक्ष राम अपने पड़ोसी रामाश्रय 18 पुत्र रामअवतार के साथ कुएं में उतर पड़ा। उन्हें बचाने के चक्कर में वे दोनों भी गैस का शिकार होकर अंदर ही बेहोश हो गए। आसपास के लोगों ने बताया कि दो दशकों से परित्यक्त पुराने कुएं में लोगों ने पानी पीना बंद कर दिया था। उसके बगल में हैण्डपम्प की बोरिंग कराई गई थी जो गंदा पानी दे रहा था। यह सोचकर कि कहीं उसमें सड़ रहे पुआल की वजह से गंदा पानी आ रहा हो उन्होंने कुएँ की सफाई करने का फैसला किया था। उनके बेहोश होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने चारों को कुएँ से बाहर निकाला तब तक तीन की मौत हो चुकी थी। जबकि मनोज राम की सांस चल रही थी जिसे डायल 100 की टीम द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सैदपुर ने मृतकों को आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की बात कही। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक इंद्रजीत व पंकज के पिता रमेश राम व माता मंजू देवी, बहन सरिता, छोटे भाई रणजीत तथा मृतक मनोज की पत्नी सुमन व तीनों बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब कुएं से पानी निकाला जा रहा था तो पानी के साथ धुआं के रूप में गैस भी बाहर निकल रही थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फरार चल रहे दहेज हत्या के आरोपी सास-ससुर भी गए जेल
रफ्तार का कहर : राशन लेने जा रही किशोरी को ट्रैक्टर ने रौंदा, दर्दनाक मौत >>