आकांक्षा ने बढ़ाया गाजीपुर का मान, यूपी की गर्ल्स यूथ बास्केटबॉल टीम की बनी कप्तान, पहला मैच कोयंबटूर में





भीमापार। क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी बृजेश सिंह की बास्केटबॉल खिलाड़ी पुत्री आकांक्षा सिंह ने अपना चयन प्रदेश की गर्ल्स यूथ बास्केटबॉल टीम के कप्तान के तौर पर कराकर नगर समेत पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। अब आकांक्षा प्रदेश की टीम का नेतृत्व करेगी। इस बात की जानकारी देते हुए उत्साहित आकांक्षा ने बताया कि उसकी टीम कोयंबटूर में आयोजित 5 दिवसीय ऑल इंडिया टूर्नामेंट खेलेगी। आकांक्षा मेरठ में प्रशिक्षण ले रही थी और वहीं पर उसका चयन कप्तान के रूप में किया गया। उसकी टीम में श्रेया, खुशबू, चितौली, रिया, शगुन, सुप्रिया, सौम्या, ऋषि, मलाइका, जाह्नवी, परीणिका है। वहीं टीम के कोच के रूप में श्यामवीर सिंह व सहायक कोच प्रीति सिंह होंगी। बताया कि टूर्नामेंट के लिए टीम ए आज रात में कोयंबटूर के लिए रवाना होगी। आकांक्षा के पिता बृजेश सिंह ने बताया कि उनकी बेटी ने इसके पूर्व में छत्तीसगढ़ में बास्केटबॉल खेला है और वो भारत सरकार द्वारा शुरू की गई खेलो इंडिया में भी खेल चुकी है। उसका चयन बतौर कप्तान होने पर उसके गांव में हर्ष व्याप्त है। लोगों का भरोसा है कि उनकी बेटी की कप्तानी में प्रदेश की यूथ टीम विजेता ट्राफी लेकर ही वापस आएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गेटमैन की सक्रियता से बचा ट्रेन हादसा, 4 घंटों तक कॉशन पर गुजारी गई ट्रेनें
हर स्वास्थ्य केंद्रों पर विभाग ने लगाया शिविर, गर्भवतियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण >>