बहरियाबाद में हाईस्पीड कार ने बाइक को ऐसा रौंदा कि चाची-भतीजा पुल से सैकड़ों फीट नीचे नदी किनारे गिरे, दोनों की मौत, एक घायल





भीमापार। बहरियाबाद थानाक्षेत्र के उदंती नदी पुल पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को रौंद दिया। जिसमें बाइक सवार महिला व उसके भतीजे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर तत्काल लोगों की भीड़ जुट गई और घायल को उपचार के लिए भेजा गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। टक्कर इस कदर तेज थी कि बाइक सवार युवक व उसकी चाची बाइक से छिटककर पुल से नीचे नदी किनारे गिर गए थे। काफी ऊंचाई से गिरने के चलते उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आजमगढ़ के तरवां थानाक्षेत्र के मोलनीपुर गांव निवासिनी कमला देवी 40 पत्नी दलसिंगार राजभर अपने भतीजे मोनू राजभर 20 पुत्र जगदीश राजभर के साथ बाइक से सैदपुर के खजुरा गांव में आयोजित एक त्रयोदशाह संस्कार में शामिल होने आ रही थी। उसके साथ उसके घर की शकुंतला देवी भी बैठी थी। अभी वो उदंती नदी पुल पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह से बाइक को टक्कर मार दी। भीषण टक्कर के चलते मोनू व कमला हवा में कलाबाजी खाते हुए पुल से सैकड़ों फीट नीचे सीधे जमीन पर आ गिरे और दोनों ने वहीं पर दम तोड़ दिया। वहीं शकुंतला पीछे बैठी होने के चलते पुल पर ही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। इधर बाइक व कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। लोगों की भीड़ होती देख कार चालक कार छोड़ मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजन रोते बिलखते थाने पर पहुंचे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आलमपुर व देवसिंहा गांव के प्रधानों पर पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से उगाही के आरोप पर जिले के पीडी ने कही ये बात
चमगादड़ों की 70 फीसदी प्रजातियां होती हैं कीटभक्षी, चमगादड़ों से जुड़ी कई अनोखी बातों की डॉ. मोनिका रघुवंशी ने दी जानकारी >>